मतदाता जागरूकता (Voter awareness)
मतदाता जागरूकता से तात्पर्य हर व्यक्ति को मतदाता के प्रति
जागरुकता करना है। हमारे देश में लोकसभा राज्यसभा समय-समय एकाकि के चुनाव पर होते
रहते हैं। इन्ही चुनावों पर कि हमारे हमारे देश का भविष्य निर्भर होता है। क्योंकि
चुनावों में बने कुछ नेता अपने देश की तकदीर बदल देते है। वही कुछ नेता देश को
बर्बाद भी कर देते हैं अगर मतदाता जागरूकता हो तो' हम एक अपने अच्छे नेता राज्य को अपने चुन कें
अपने देश को हिन्दुस्तान को बचा सकते हैं।
मतदाता जागरूकता से लाभ(Benefit from Voter Awareness):-
मतदाता जागरूकता से हमारे देश को हमारे समाज को बहुत सारे लाभ होते हैं हमारा देश जो सोने की चिड़िया कहलाता है अगर इस क्षेत्र देश को अच्छा नेता मिलता है। तो वास्तव में हम अपने देश के साथ में अपने जीवन को भी बदल सकते हैं बहुत सारे उन लोगों को जो रोजगार के अच्छे अवसर मिलते हैं।, उनको लाभ मिलता है। साथ में हमारे देश की विभिन्न समास्याएं जैसे कि खराब रोड़, पानी की व्यवस्थाएं आदि बहुत सारी व्यवस्थाएं मतदाताओं के द्वारा चुनी गई सरकार करती है और हमसे लाभान्वित होते हैं।
एक अच्छी सरकार जब
हमारे देश में आती है। तो लड़कियों, बड़े बूदो, बुजुर्गो
नौजवानों के लिए होती है। जो हर किसी का नाम पहुँचाता है। मतदाताओं को समझना चाहिए
की राजनिति से ही हमारे देश का भविष्य बदल सकता है। राजनिति से एक नही अनेक लाभ
होते हैं। आज हमारे देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। क्योंकि मौसम का ठिकाना
नही रहा है। बाल बच्चों को पहनने के लिए उनका भरण पोषण करने के लिए हर किसी को
पैसे की जरूरन होती है लेकिन जब फसल ही नही हुई तो कैसा भविष्य एक अच्छी सरकार किसानो को लाभ पहुँचाने के लिए विशेष योजनाएं बनाती है
लोगों के मतदाता जागरूकता की वजह से स्क अच्छा नेता हमारे बीच में आकर पूरे देश की शहर और गांव की तस्वीर बदल देता है हमारे देश में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए एक अच्छा नेता ही सहयोग प्रदान करता है और हमारे देश से भ्रष्टाचार कुछ हद तक कम होता है नौकरी पेशा करने वालों के लिए भी एक अच्छा नेता अच्छे-अच्छे नियम बनाता है। जिससे उन्हें लाभ पहुँचाता है। हम देखे तो मतदाता जागरूकता की वजह से हमारे देश के हर एक नौजवान को लाभ होता है इस लिए हमे मतदाता मनदाना जागरूकता अपनाना चाहिए।
जागरुकता न अपनाने से नुकसान (Loss due to lack of awareness ):-
मतदाता जागरूकता मगर हमारे देश के नौजवानों ने नहीं अपनाया
होता तो हमारे देश की स्थिति बिगड जाती सकती है बच्चे बूढ़े नौजवानों नौजवान सभी
का भविष्य अन्धकारमय हो सकता है क्योंकि हम सभी मिलकर अपने मतदाता देकर जिन लोगों
का या जिन बूरे लोगों का चुनाव करते है वह हमारे देश को नुकसान पहुंचाते है कुछ लोग
ऐसे भी होते है जो मतदान करने से क्या होगा लेकिन बाद में जब सरकार उन्हें पसन्द
नही भाती तो वह उन पट आरोप लगाते है।
लेकिन खुद मतदान के प्रति जागरूक नही होने ऐसे नौजवानों को चाहिए कि भतदान के प्रति जागरूकता अपनाए और चुनावो में और अपना मतदान करे जिससे देश की सरकार अच्छी और मजबूत बने कई देश के नौजवान मतदान नहीं करते और अच्छी सरकार बनाते बनते बनते नही बन पानी। क्योंकि हमारे देश में नौजवानों की संख्या बहुत है मतदाता जागरूकता अगर हम नही अपनाते तो बिजली, पानी, रोजगार, भ्रष्टाचार जैसी समस्याएं हमारे देश में बनी रहती हैं। यह और बढ़ जाती है। इसलिए हम सभी को चाहिए कि हम अपने देश के भविष्य के लिए मतदाना जागरुकता बनाए और देश की तस्वीर को बदलने की कोशिश करे ।
मतदाता जागरूकता दिवस(Voter awareness day):-
देश के सभी नौजवानों को करने के लिए 2011 हर साल 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है।
जिसका उद्देश्य यही है हर युवा और महिला चुनावो में अपना मतदान को और इस मतदान के
महत्व को ज समझने की कोशिश करे ताकि मतदान देकर हम हमारे देश की सरकार बनाते है।
हम पर राज करती है। हम एक ऐसे नेता को चुने जो वास्तव में हमारे लिए कुछ अच्छा करे
जो हमारे लिए हितकारी योजनाएं बनाए आज हमारे देश में चुनावो को लेकर बहुत सारी
दुनियाए है
बच्चों, नौजवानों को बहुत बहला फुसलाकर उससे वोट खरीदे
जाते है और लोग सिर्फ थोड़े से कालच के लिए अपने जीवन को अंधकार में डाल देते है।
हम सभी को मतदाता जागरुकता दिवस को मानते हुए अपने देश के भविष्य के बारे में
सोचना चाहिए कि हम कभी भी किसी बालाच में जाए और देश को वह नेता त प्रदान करे
जिसकी बाकई में इस देश में जरूरत है। अँव में हम सब यही कहना चाहेगे कि मतदाता जागरुकता
हमारे देश के भविष्य के लिए भनि आवश्यक है अगर हम जागरूक होगे तो हमारे देश की
तस्वीर बदलेगी और देश का भविष्य उज्जवला होगा। हमें किसी कालच में ना आकर देश के
लिए एक सही नेता का चुनाव करना चाहिए तभी हमारे देश का हमारे समाज का विकास संभव
हो सकेगा।
0 Comments